पृष्ठ

सोमवार, 16 जुलाई 2012


पिय ने दस्तक दिया व्दार ,मानसून की तरह
मन में छाई हरियाली , पेड़- पौधों की तरह

बहुत दिनों बाद उबटन लगाया,स्नान किया
गात महका मिट्टी की सोंधी खुशबू की तरह

हवा के झोंके साथ में ,बारिश के बौछार लाये 
तन- मन भीगा एक बार फिर,धरती की तरह

नभ में घुमड़-घुमड़ घन गरजे,दामिनी-दमके
उमगा मन,आशा- अंकुरे नव-बीजों की तरह

बूढ़े-पातों ने गिरकर,ऋण चुकाया वसुधा का
नव-वस्त्र पहना,कोमल,शादाब पत्रों की तरह

फूल खिले रंगे-बिरंगे,चतुर्दिक हुआ सुवासित
प्यार ने किया श्रंगार आज , धरती की तरह

व्योम में खीचा वितान छोरों पर इंद्र-चाप का
मिलन होगा प्रियतम से वहाँ, मीरा की तरह



1 टिप्पणी:

  1. बेह्तरीन अभिव्यक्ति .

    http://madan-saxena.blogspot.in/
    http://mmsaxena.blogspot.in/
    http://madanmohansaxena.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं

Free Domain Name Registration5UNN'/